Australian pacer James Pattinson was on Monday ruled out of the third Test against India due to bruised ribs, the home team's cricket board said in a statement. The match is scheduled to be held at the Sydney Cricket Ground from January 7-11.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है, लेकिन इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक तगड़ा झटका लगा है। दरअसल ऑस्ट्रलियाई टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जेम्स पैटिंसन चोटिल होकर इस मैच से बाहर हो चुके हैं। दरअसल जेम्स पैटिंसन मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए कंगारू टीम का हिस्सा नहीं थे और लीव लेकर अपने घर गए हुए थे। हालांकि अपने घर पर गिरने की वजह से वो चोटिल हो गए और अब तीसरे टेस्ट मुकाबले से भी उन्हें बाहर होना पड़ा है।
#INDvsAUS #JamesPattinson #SCGTest